December 24, 2024

जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए शनिवार को 26 नामांकन पत्र लिये गये

0 नामांकन पत्र प्राप्त करने का पहला दिन
कोरबा।
विधानसभा निर्वाचन 2023 के संदर्भ में कोरबा जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए शनिवार को नामांकन की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई। आज कुल 26 नाम निर्देशन पत्र खरीदे गए। आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-20 रामपुर के लिए 6, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-21 कोरबा के लिए 10, क्रमांक-22 कटघोरा के लिए 9 तथा विधानसभा क्रमांक-23 पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के लिए 1 नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थियों द्वारा लिया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार की देखरेख तथा दिशा निर्देशन में आज जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा नामांकन प्रक्रिया की कार्रवाई प्रारंभ की गई। नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन आज कुल 26 नाम निर्देशन पत्र निर्वाचन कार्यालय से इच्छुक अभ्यर्थियों ने क्रय किया। आज दिनांक को नाम-निर्देशन जमा करने वाले की संख्या निरंक है।

Spread the word