November 7, 2024

चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी जेवर और साड़ी की खेप

0 लगातार की जा रही जांच
कोरबा।
आगामी चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने लगातार चल रही चेकिंग के दौरान शुक्रवार को दीपका पुलिस की टीम ने कार में एक व्यक्ति को 16 लाख रुपये के आभूषण के साथ पकड़ा है। वहीं हरदीबाजार में साड़ियों का खेप परिवहन करते हुए पकड़ा है।
जिले में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए थे। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया, थाना प्रभारी दीपका अश्वनी राठौर के नेतृत्व में दीपका स्टाफ वाहन चेकिंग के लिए तिवारता-दीपका रोड रवाना हुए थे। तिवरता-दीपका रोड के पास मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर सभी आने-जाने वाले वाहनों का चेकिंग कर रहे थे कि तिवरता की ओर से एक व्यक्ति आल्टो कार क्रमांक सीजी 12 डी 7737 में आया। रोककर पूछताछ किया गया, जिसने अपना नाम शिवपाल सिंह कंवर निवासी विजयनगर बिंझरा बताया। तलाशी में उसके कार डिक्की से 23 किलो ग्राम चांदी कीमती करीबन 16,10,000 रूपये बरामद किया गया। उसके संबंध में बिल मांगने पर कोई बिल पेश नहीं किया।

वहीं थाना प्रभारी हरदीबाजार नितिन उपाध्याय के नेतृत्व में हरदीबाजार स्टाफ थाना भिलाई बाजार चौक में वाहन चेकिंग कर रहा थाञ एक गाड़ी वाहन क्रमांक सीजी 04 एमएच 1214 चालक के द्वारा भिलाई बाजार बस्ती की ओर से आ रहा था। उसे रोककर पूछताछ किया गया। वाहन चालक ने अपना नाम सरोज गुप्ता निवासी पंप हाउस मैगजीनभाठा बताया। चेकिंग के दौरान वाहन में अलग-अलग कार्टून में रखे कुल 86 साड़ी कीमती 25800 रुपये को जब्त किया गया। उसके संबंध में वैध दस्तावेज चाहा गया, जो मौके पर पेश नहीं किया गया।

Spread the word