स्वीप पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक
कोरबा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला स्वीप नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार व महाविद्यालय के प्राचार्य के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय इं.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वीप इकाई ने स्वीप रंगोली, चित्र कला एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। नगर के फेस-1 सुभाष चौक एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीडब्ल्यूडी रामपुर में किया गया। अनिवार्य एवं निष्पक्ष मतदान करने, मतदान प्रतिशत को बढ़ाने, चुनाव को पारदर्शी बनाने, मत का महत्व के बारे में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के बीच रंगोली, चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता संदेश दिया। शहर के फेस-1 दुर्गा पंडाल में विद्यार्थियों ने आकर्षक एवं प्रेरणायुक्त रंगोली बनाकर संदेश दिया है कि अपना वोट अपनी ताकत है। रंगोली में 18 वर्ष पूरा करने वाले नए मतदाता द्वारा वोट देना, स्याही लगी हुई बाएं हाथ की तर्जनी, मतदान केंद्र, बैलेट बटन को चित्रित किया। विद्यार्थियों ने यहां रखी हुई वोटर सेल्फी पॉइंट में सेल्फी लिया और संदेश प्रेषित किया कि हम अपना कर्तव्य निभाएंगे, सबसे मतदान कराएंगे। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीडब्ल्यूडी रामपुर कोरबा के विद्यार्थियों के मध्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता संबंधी चित्र एवं पोस्टर बनाकर स्कूल के भावी मतदाता एवं स्टाफ के बीच नारा दिया। कार्यक्रम को स्कूल के प्राचार्य एम.एस. लहरे, शिक्षिका स्नेहा डड़सेना एवं अन्य शिक्षकों ने अपनी सहभागिता से सफल बनाया।