November 23, 2024

वाहन चेकिंग के दौरान कटघोरा पुलिस ने पकड़ा 2 लाख 90 हजार नकद

कोरबा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस वाहनों की सघन जांच पड़ताल कर रही है। इस कड़ी में कटघोरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2 लाख 90 हजार नकद जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने अगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई करने निर्देश दिया है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेज कुमार यादव के नेतृत्व में चकचकवा बाइपास मेन रोड कटघोरा के पास वाहन चेकिंग के दौरान सुनील कुमार शर्मा पिता कामेश्वर शर्मा (50) साकिन न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की वाहन जांच की गई। उसकी कार क्रमांक सीजी 12 बीआर 9362 से नकदी दो लाख नब्बे हजार रुपये को परिवहन करते बरामद कर रकम के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया। दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर उक्त रकम को धारा 102 जाफौ के अंतर्गत गवाहों के समक्ष विधिवत जब्त किया गया है। आगामी चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने लगातार चेकिंग की जा रही है।

Spread the word