December 24, 2024

एचटीपीपी के सीएचपी में लगी भीषण आग

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के दर्री स्थित एचटीपीपी संयंत्र के कोल हेंडलिंग प्लांट (सीएचपी) में भीषण आग लग गई। आग लगने की खबर मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आग लगने की खबर के बाद हरकत में आए अफसरों ने इस पर काबू पाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि हेंडलिंग प्लांट के पट्टा लाइन में आग लगी थी। आग लगने से कंपनी को लाखों के नुकसान का अनुमान है। इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है। यूनियन नेता सीएचपी के रखरखाव में लापरवाही का आरोप लगाते रहे हैं। जिस कंपनी को ठेका दिया जाता है वह कन्वेयर लाइन की सफाई में कोताही बरती है जिस कारण हादसे होते हैं। बहरहाल रविवार को हुए हादसे का क्या कारण है यह जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा। आग इतनी भीषण भी कि सीएचपी से काला धुंआ निकलने लगा।

Spread the word