September 12, 2024

निर्दलीय चुनाव लड़ने वालों के लिए 192 चुनाव चिन्ह तय

कोरबा। इस बार विधानसभा में चुनाव चिन्ह ऐसे तय किया गया है जो सीधे आम लोगों के दैनिक जीवन से जुड़ा हुआ है। इस चुनाव में डिजिटल से लेकर साग-सब्जी, मसाले और खाने से भरी थाली तक नजर आने वाली है। भारत निर्वाचन आयोग ने निर्दलीय चुनाव लड़ने वालों के लिए 192 चुनाव चिन्ह जारी किया है। इसमें से किसी भी सिम्बल को प्रत्याशी चयन कर सकता है। विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग से जो चुनाव चिन्ह तय किया गया है उसमें इस बार ऐसे सिम्बल हैं जो व्यक्ति से जुड़ा हुआ दैनिक जीवन का सामान है। हर बार चुनाव चिन्हों में कुछ न कुछ हटाया और जोड़ा जाता है। ऐसे में बीते चुनाव में जो चिन्ह था उसमें से कई को हटा दिया गया है। प्रमुख रूप से जो सीधे लोगों से जुड़ा चिन्ह है उसमें पेन, हैडफोन, कम्प्यूटर, कम्प्यूटर माउस, लैपटाप कैमरा, सीसीटीवी कैमरा, टीवी, टीवी रिमोट, शिमला मिर्च, जूता चप्पल तक शमिल है। आयोग की ओर से इस चुनाव में एक चिन्ह चक्की को भी दिया गया है। यह चक्की पहले के समय पीसने का काम आता था। नागरिक चिन्ह भी इस बार आयोग से तय किया गया है। इसमें लोग एक साथ खड़े हैं। नेलकटर चिन्ह भी दिखाई देगी साथ ही आदमी चिन्ह भी नजर आने वाला है

Spread the word