December 24, 2024

अष्टमी पर 251 दीपों के साथ हुई महाआरती, गुजराती समाज ने धूमधाम से मनाया नवरात्र महोत्सव

कोरबा। श्री गुजराती समाज ने समाज के भवन में नवरात्र महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया। विधि-विधान पूर्वक घट स्थापना के साथ नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ हुआ। प्रतिदिन रास-गरबा की धूम रही। समाज के युवक-युवतियों सहित महिलाओं में आयोजन के लेकर खासा उत्साह रहा। अष्टमी के दिन हवन पूजन कर समाज के लोगों ने सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। अष्टमी के दिन 251 दीपों के साथ महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी सदस्यों ने भाग लिया। समाज के अध्यक्ष नलीन भाई शाह ने बताया कि गुजराती समाज की ओर से 15 अक्टूबर से नवरात्र महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। समाज के सभी सदस्यों ने परिवार सहित आयोजन में अपनी भागीदारी निभाई। नवमी के दिन रात्रि आरती के पश्चात गरबा का विसर्जन किया गया।

Spread the word