एनटीपीसी कर्मियों को मिलेगा भारी भरकम बोनस
कोरबा। त्योहारी सीजन के नजदीक आते ही सार्वजनिक उपक्रमों में कार्यरत कर्मियों का बोनस निर्धारण भी शुरू हो गया है। एसईसीएल ने इस साल अपने कर्मियों को 85 हजार रुपये बतौर बोनस देने का निर्णय लिया है तो वहीं, बालको कंपनी अपने नियमित कर्मियों को 1 लाख 31 हजार 1 सौ रुपये बोनस देगा। इसी तरह एनटीपीसी भी अपने कर्मियों को 2 लाख रुपये बतौर पीआरपी ( परफॉर्मेंस रिलेटेड पे) प्रदान करेगा। ऐसी बात सामने आ रही है। हर साल की भांति इस साल भी पर्व पर एसईसीएल, एनटीपीसी, बालको व सीएसईबी कर्मियों को कंपनी प्रबंधन की ओर से बोनस राशि का वितरण किया जाएगा। एसईसीएल ने इस साल अपने कर्मियों को 85 हजार रुपये बोनस देने का निर्णय लिया है। जो खाते में आ भी चुका है। बात करें एनटीपीसी की तो एनटीपीसी प्रबंधन ने अधिकारी-कर्मचारी दोनों को पीआरपी देने का निर्णय लिया है। एनटीपीसी कर्मियों को इस साल 2 लाख रुपये बतौर पीआरपी (परफॉर्मेंस रिलेटेड पे) प्रदान की जाएगी। इसी तरह ई-ग्रेड अधिकारियों को 1 लाख 54 हजार पीआरपी दिया जाएगा. वहीं, बालको प्रबंधन द्वारा भी अपने नियमित कर्मियों को लगभग 1 लाख 31 हजार 1 सौ रुपये बतौर बोनस प्रदान किए जाने की बात कही जा रही है। कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।