December 25, 2024

ऐसे हुए चोरी की तीन बाइक के साथ तीन युवक गिरफ्तार,अब इनकी है तलाश

कोरबा 31 अगस्त। जिले की दीपिका थाना पुलिस ने तीन शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके अधिकार से तीन मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से दीपका थाना क्षेत्र में लगातार मोटरसाइकिल की चोरी हो रही थी। इन घटनाओं को जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने गंभीरता से लिया और दीपका थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश तांडेकर, सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार जोगी, विजय सिंह, प्रधान आरक्षक संजय यादव, आरक्षक क्लेश बियार, सुनील राजपूत, विष्णु पाटले, राम प्रसाद बर्मन की टीम गठित कर विवेचना का निर्देश दिया। टीम ने मुखबिर तैनात कर पतासाजी शुरू की। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवक मोटर सायकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना मिलने पर सुनील कुमार गोंड, राहुल यादव रैनपुर और प्रतापसिंह गोंड़ प्रगति नगर दीपका को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने बाइक चोरी का होना बताया।पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर तीन स्प्लेंडर मोटर सायकिल बरामद किया। मोटर सायकलों के इंजन और चेचिस नम्बर के आधार पर वाहन मालिकों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Spread the word