November 23, 2024

ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी को थमाया कारण बताओ नोटिस

कोरबा। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मिली अहम जिम्मेदारी पर लापरवाही की बात करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी कोरबा पीयुष पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें लिखा गया है कि क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। 24 घंटे में उन्हें यथोचित जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है।
इस नोटिस के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए पटेल की ड्यूटी एमसीएम के अंतर्गत प्रिंट मीडिया ईकाई द्वारा प्रात: एवं संध्या संस्करण के समाचार पत्रों का अनुवीक्षण कर पेड न्यूज से संबंधित समाचारों की छटनी करने लगाई गई थी। इसे मीडिया अनुप्रमाणन व अनुवीक्षण समिति को प्रस्तुत करने आदेशित किया गया है। पर वे सौंपे गए कार्य स्थल से आज पर्यन्त अनुपस्थित पाए गए हैं, जिसके कारण निर्वाचन कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्हें लिखा गया है कि उनके द्वारा विधानसभा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को अनदेखा करते हुए दिए गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरती जा रही है। इसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत मानते हुए लिखा गया है कि क्यों न उनके उपरोक्त कृत्य के लिए नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए? उन्हें सौपें गए कार्य स्थल पर 24 घंटे के अंदर उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। समयावधि में संतोषप्रद जवाब न मिलने पर नियमानुसार एक पक्षीय कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है।

Spread the word