December 24, 2024

राधा कृष्ण यादव सेवा समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान

कोरबा। राधा कृष्ण यादव सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार को वार्ड क्रमांक 54 सर्वमंगला नगर के तालाब के आसपास एवं तालाब घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें समिति के सदस्यों एवं वार्ड निवासी सम्मिलित हुये। जहां तालाब की सीढिय़ों और तालाब के आसपास की साफ-सफाई कर कांच की बोतलें, काँटेदार झाड़ी और कूड़े कर्कट आदि को एकत्रित कर स्वच्छ किया गया। राधा कृष्ण यादव सेवा समिति सर्वमंगला नगर के सदस्यों का कहना है कि आज के समय मे नदी नहर ,तालाब आदि धरोहरो को संरक्षित करने की बहुत आवश्यकता है। लोगों को जागरूक होना होगा कि ऐसी जगहों पर प्लास्टिक, कूड़ा न फेंके और न ही तालाब के आसपास शौच करें। समिति ने वार्ड के सभी निवासियों से अपील किया है कि वे सफ़ाई रखने में हमारा साथ दें और जिस जगह सफ़ाई हो चुकी हैं वहां सफ़ाई रखें और गंदगी ना फैलाए, और किसी को गंदगी करते हुये देखे तो उनको गंदगी करने से रोकें।

Spread the word