December 24, 2024

एसईसीएल के विभागीय आवास का गिरा छज्जा

0 टीवी देख रहा बालक हुआ घायल
कोरबा। एसईसीएल के विभाग की आवासों की हालत काफी जर्जर हो चुकी है। आए दिन छत का प्लास्टर गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी तरह की एक घटना में बालक घायल हो गया है। खतरे के बीच कर्मचारी और उनके परिजन रहने को मजबूर हो रहे हैं
एसईसीएल दीपका- गेवरा कालोनी के आवासों की स्थिति काफी खस्ताहाल होते जा रही है। आवास क्रमांक बी 1- 85 की छत का छज्जा गिर गया। इससे घर में मौजूद लोगों को चोट लगी। सुबह के वक्त सभी लोग घर में बैठ कर टीवी देख रहे थे, सोफे पर बैठे नमो मिश्रा 12 साल का बालक अचानक छत का प्लास्टर गिरने से हाथों में चोट लगी। कालोनी के अधिकांश आवासों की स्थिति जर्जर होते जा रही है। कर्मचारियों द्वारा मरम्मत की मांग की जा रही है,कई बार लिखित शिकायत भी की गई, पर अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इससे आवासों में निवासरत लोगों को जान जोखिम में डाल कर निवास करना पड़ रहा है। कई आवास के छत का प्लास्टर गिरने से घटनाएं हो चुकी हैं।

Spread the word