December 24, 2024

डीएव्ही कोरबा में सरदार पटेल की जयंती उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया

कोरबा। डीएव्ही पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा में मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती और उपस्थित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सरदार पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर उन्हें नमन किया गया। इसके पश्चात पांचवीं कक्षा की छात्राओं वाणी कर्ष और सानवी पूरी ने अंग्रेजी तथा हिंदी भाषा में उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इसी कड़ी में कक्षा छठवीं के विद्यार्थियों ने सरदार पटेल के जीवन पर आधारित विभिन्न नारों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छठवीं के बच्चों ने सरदार पटेल के जीवन व्यक्तित्व पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। सभी प्रस्तुति सराहनीय रही। इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने तारीफ करते हुए स्कूल प्रबंधन को बधाई दी। इसके पश्चात छठवीं की छात्राद्वय शरण्या भट्टाचार्य और वर्चला तिवारी ने देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत एक मन मोहक और आकर्षक युगल नृत्य “भारत अनोखा राग है” की प्रस्तुति दी गई। जिसे देखकर दर्शकों ने करतल ध्वनि से बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि सरदार पटेल के त्याग,समर्पण,दृढ़ निश्चय और देशभक्ति से हमें शिक्षा ग्रहण करते हुए देश को विश्व पटल पर अग्रसर करने की दिशा में हमें सामूहिक प्रयास करना चाहिए। देर तक चले कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय की प्राचार्या और कक्षा पांचवी व छटवी के शिक्षखलगणों ने किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय परिवार के समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक सदस्यों ने महती भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन छठवीं की छात्रा आद्रिका श्रीवास्तव व आराध्या तिवारी ने किया।

Spread the word