December 24, 2024

करवा चौथ पर पावर इंपेरिया की महिलाओं ने की चंद्र देवता की पूजा

कोरबा। करवा चौथ के अवसर पर पावर इंपेरिया की महिलाओं ने व्रत रखकर चंद्र देवता की पूजा अर्चना कर दाम्पत्य जीवन की मंगलकामना की। हर्षोल्लास के साथ इकट्ठे होकर यह इजहार किया कि करवा चौथ उनके लिए न केवल व्रत है, बल्कि एक उत्सव जैसा है। हालांकि समय के साथ-साथ करवा चौथ के स्वरूप में जरूर बदलाव आया है, इसके बावजूद आज के दिन महिलाओं द्वारा व्रत रखकर दांपत्य रिश्ते को और प्रगाढ़ बनाया जाता है।
इस अवसर पर कल्पना मिश्रा, अनीता इंडा, उमा गोयल, रश्मि डोडेजा, रितु भल्ला, सुषमा तिवारी, सरस्वती सिंह, रेनू यादव, अलका फिलिप्स, सुदीप्ता चौधरी, राज कौर, बबली कौर, शिला साहू, परी अग्रवाल, प्रतिमा पारीक, रश्मि चौरसिया, जागृति गुप्ता, जागृति सिन्हा, रंजीत कर, मीना अग्रवाल, नीतू पालीवाल, अंजूम श्रीवास्तव, रेखा सिंह, रूमित गुलाटी, ज्योति दास, प्रीति चौरसिया, मिकी कुमार, अदिति गोयल, शालू मंडल, दिव्या भल्ला, नीता डोडेजा, कामयानी शुक्ला, डॉली तिवारी, चिनाशा मिश्रा लक्ष्मी अग्रवाल, रजनी इंडा, रेनू चौधरी व सृष्टि मिश्रा ने उपस्थिति दर्ज कराई।

Spread the word