December 24, 2024

रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मनहरण राठौर पर्यवेक्षक नियुक्त

कोरबा। विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार प्रभारी महामंत्री (संगठन एवं प्रशा.) ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-22 रामपुर में चुनावी प्रचार-प्रसार हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मनहरण राठौर को विधानसभा पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। उन्हें विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर पार्टी संगठन के पदाधिकारियों, क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजनों सहित पार्टी के संगठन के अधिकृत प्रत्याशी से संपर्क एवं समन्वय बनाकर चुनाव प्रचार-प्रसार को गति प्रदान करने कहा गया है।

Spread the word