November 23, 2024

तालाब में तैरते दिखा उदबिलाव, लगी भीड़

0 रेस्क्यू टीम ने बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा
कोरबा।
शहर के रामपुर इलाके में उस समय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई, जब बस्ती के करीब तालाब में विलुप्ति की कगार पर पहुंच चुके उदबिलाव तैरते दिखा। बस्तिवासियों की सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने रेस्क्यू टीम की मदद से उदबिलाव को बाहर निकाला। उसे डॉक्टरी परीक्षण के बाद सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।
सोमवार को रामपुर बस्ती में रहने वाले कुछ लोग तालाब की ओर गए हुए थे। इसी दौरान उनकी नजर अजीबोगरीब जीव पर पड़ी। इसकी जानकारी उन्होंने अन्य लोगों को दी। बस्तीवासियों की सूचना पर पहुंचे वन अफसरों ने उसकी पहचान उदबिलाव के रूप में की। अफसरों के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने उदबिलाव को तालाब से बाहर निकाला। पशु चिकित्सक से उसके स्वास्थ्य की जांच कराई गई। डॉक्टरी परीक्षण में उदबिलाव पूरी तरह से स्वस्थ मिला। उसे वन विभाग और रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है। यहां बताना लाजिमी होगा कि कोरबा के जंगल जैव विविधताओं से परिपूर्ण है। यहां कई ऐसे वन्य जीव हैं, जो विलुप्ति की कगार पर पहुंच चुके हैं। इनमें किंग कोबरा, उड़न गिलहरी के अलावा उदबिलाव भी शामिल है। वन विभाग की ओर से वन प्राणियों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, यही कारण है कि प्रदेश में कोरबा जिला ही एकमात्र जिला है जहां के जंगलों में दुनिया के सबसे अधिक जहरीले सांपों में शुमार किंग कोबरा पाया जाता है। हालांकि जंगल में लोगों की दखलंदाजी से विलुप्त प्रजाति के जीवन पर संकट गहरा गया है। वन्य जीव भोजन पानी के लिए आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच जाते हैं। संभावना जताई जा रही है कि उदबिलाव भी चारे की तलाश में आबादी वाले क्षेत्र तक पहुंचा था।

Spread the word