केंद्रीय विद्यालय-2 के बाल मेले में उड़ी मिलेट्स के बने पौष्टिक व्यंजनों की महक
कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा में बुधवार को बाल मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी के डीजीएम एचआर ईडीसी प्रदीप भट्टाचार्य उपस्थित रहे। उन्होंने भी बच्चों के इस बाल मेले का आनंद उठाया। उन्होंने बच्चों द्वारा बना कर लाए गए व्यंजनों की खूब सराहना की।
इस बाल मेले में कक्षा पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया। बच्चे विभिन्न प्रांतों के व्यंजनों के साथ ही मिलेट (पौष्टिक आहार) से संबंधित खाने की चीजें बनाकर लाए थे। इनमें छत्तीसगढ़ी, मराठी, पंजाबी, गुजराती व्यंजन व रागी, ज्वार का हलवा शामिल रहा। इन सब के बारे में बच्चों ने काफी कुशलता से प्रस्तुति दी। विद्यालयीन बच्चों के साथ ही साथ शिक्षकों ने भी इस मेले में जमकर लुत्फ उठाया। विद्यालय के प्राचार्य एसके साहू ने बच्चों के इस बाल मेले के आयोजन में शामिल होकर उनके स्वादिष्ट व्यंजनों की सराहना की। उन्हें आशीर्वचन प्रदान किया और बच्चों की प्रतिभा देखकर प्रशंसा भी की। प्राथमिक विभाग कि मुख्य अध्यापिका एसआर दास ने कहा कि आगे भी हर वर्ष बच्चों के द्वारा बाल मेले के आयोजन में विभिन्न नवीन प्रकार की प्रस्तुति दी जाएगी। बाल दिवस के अवसर पर आयोजित इस मेले में सभी प्राथमिक विभाग के शिक्षकों का भी पूर्ण योगदान रहा।