December 24, 2024

कांग्रेस प्रत्याशी कंवर ने जनसंपर्क कर बताई अपनी प्राथमिकता

हरदीबाजार। पहले चरण के मतदान के बाद अब पूरा फोकस दूसरे चरण के चुनाव पर है। 17 नवम्बर को कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। प्रत्याशी मतदाताओं के पास घर-घर जाकर आशीर्वाद प्राप्त कर अपनी प्राथमिकता बताई। बुधवार को नगर पंचायत छुरी के विभिन्न वार्ड व मोहल्ले में पहुंच कर जनता को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया तथा कहा कि कांग्रेस ही भरोसे की सरकार हैं जो सभी को समुचित सम्मान दे सकती है। छुरी गांवों में जनता से मुलाकात कर तथा पार्टी की नीतियों को अवगत कराते हुए स्वयं के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान राजवर्धन प्रताप सिंह, जीवराखन देवांगन, नीलम अशोक देवांगन (अध्यक्ष नगर पंचायत छुरी), विनय दुबे, बाल गोविंद देवांगन, राकेश प्रताप सिंह, नंद देवांगन, गोविंद नेताम, सेष गोस्वामी, ओमप्रकाश तिवारी, सुरेश प्रधान सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word