December 25, 2024

92 वर्ष की फुलकुंवर ने दिया अपना मतदान

0 80 वर्ष प्लस और दिव्यांगजनों को घर से वोटिंग की सुविधा
0 निर्वाचन की नई प्रक्रिया से खुश हैं नि:शक्तजन
0 मतदाता जागरूकता अभियान से वोट में होगा इजाफा

कोरबा।
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार और स्वीप नोडल अधिकारी विश्वदीप के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान कोरबा जिले में जोर शोर से चल रहा है। लोगों को टीम अपने वोट का महत्व समझाते हुए अवश्य मतदान करने की अपील कर रही है, जिससे लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं। इस बार के विधानसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान होने की संभावना है। इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग ने इस वर्ष 80 वर्ष के अधिक उम्र के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं जिनको मतदान केंद्रों तक जाने में दिक्कत है, उनके लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई है। इस सुविधा में सेक्टर अधिकारी की देखरेख में पीठासीन अधिकारी अपने दल के साथ बीएलओ के माध्यम से पूर्व में आवेदन किये गए 80 प्लस व दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से उन्हें वोट डालवा रहे हैं, जो कि परिणाम के दिन गिनती की जाएगी। यह सुविधा कोरबा जिले के चारों विधानसभा में जारी है।

कोरबा विधानसभा के रूट क्रमांक 4 कोसबाड़ी, खरामोरा, डिंगापुर में आज 92 वर्ष की वृद्धा फुलकुंवर निवासी खरामोरा ने घर में ही पूरी पारदर्शिता के साथ अपना वोट डाक मतपत्र के जरिए डाली। यह सुविधा पहली बार पाकर फुलकुंवर ने बहुत ही खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया है। इसी प्रकार कोसबाड़ी निवासी शकुंतला और नीम चौक बस्ती निवासी शीतलमती 90 वर्ष ने भी प्रसन्नता के साथ वोट दिया। सेक्टर अधिकारी ने बताया कि उनके रूट में कुल 17 ऐसे मतदाता हैं जो पूर्व में आदेवन किये हैं। आज उनके घर घर जाकर मतदान दल के साथ सभी व्यवस्था लेकर डाक मतपत्र के माध्यम से अपना वोट दे रहे हैं। स्वीप टीम प्रभारी अनिल रात्रे ने बताया की निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम लगातार चल रहा है, जिससे लोग अपने वोट डालने के प्रति जागृत हो रहे हैं। इसी कारण सभी मतदाता शत प्रतिशत वोट डालने की बात कह रहे हैं।

Spread the word