March 29, 2025

90 वर्षीय धापा बाई अग्रवाल ने घर पर किया मतदान

विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत जिले में दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से 10 नवंबर को विधानसभा कटघोरा में घर जाकर मतदान करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम हरदीबाजार निवासी जगदीश अग्रवाल की 90 वर्षीय माता धापा बाई अग्रवाल ने अपने घर पर ही मतदान किया। हरदीबाजार में वह प्रथम बुजुर्ग महिला है जिन्होंने होम वोटिंग की। इस दौरान चयनित निर्वाचन अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने धापा बाई से मतदान कराकर उनकी उंगली पर सियाही लगाकर अपना कर्तव्य पूरा किया।

Spread the word