December 25, 2024

मतगणना दिवस पर मतगणना क्षेत्र में स्थित मदिरा दुकानें रहेंगी बंद

0 जिला दण्डाधिकारी ने जारी किए आदेश
कोरबा।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सौरभ कुमार ने विधानसभा चुनाव 2023 के तहत मतगणना दिवस 3 दिसंबर 2023 (रविवार) को मतगणना क्षेत्रों में स्थित समस्त देसी मदिरा दुकानें, विदेशी मदिरा दुकानें, होटलबार, क्लब आदि जैसे- एफएल 1 (घघ), एफएल 1 (घघ कम्पोजिट), सी.एस.-2 (घघ), सी.एस.-2 (घघ कम्पोजिट), एफएल 2, 3, 3(क, ख, ग) 4, 4(क), 5, 5(क) 6, 7, 8, 9, 9 (क) एवं सीएस-1(ख), सी.एस. 1-ग, एफ-एल 10, 10(क)(ख) को पूर्णत: बंद रखे जाने के आदेश दिए हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 संबंधी कार्य निर्विघ्न एवं निष्पक्षतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देश अनुरूप कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उप धारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए मतगणना दिवस पर पूर्णत: शुष्क दिवस घोषित करते हुए मतगणना स्थल आईटी कॉलेज झगरहा क्षेत्र के विभिन्न देसी/विदेशी/कम्पोजिट/प्रीमियम/एफएल 3, 3ए मद्यभाण्डागार को पूर्णत: बंद रखे जाने हेतु निर्देश जारी किया गया है। इसके अंतर्गत देसी मदिरा दुकान में तुलसीनगर वार्ड, देसी कम्पोजिट मदिरा दुकान आईटीआई रामपुर, देसी मदिरा दुकान कोरबा, देसी कम्पोजिट मदिरा दुकान दादर, देसी मदिरा दुकान दादर, देसी मदिरा दुकान लालघाट, देसी कम्पोजिट मदिरा दुकान रूमगरा, देसी मदिरा दुकान मुड़ापार, देसी मदिरा दुकान सर्वमंगला, देसी मदिरा दुकान लाटा, देसी मदिरा दुकान गोपालपुर, देसी कम्पोजिट मदिरा दुकान गेवरा, देसी मदिरा दुकान बांकीमोंगरा, देसी कम्पोजिट मदिरा दुकान भैरोताल शामिल हैं। इसी प्रकार विदेशी मदिरा दुकानों में टीपी नगर, निहारिका, कोरबा, लालघाट, मुड़ापार, लाटा, गोपालपुर, गेवरा, बांकीमोंगरा, सर्वमंगला तथा प्रीमियम निहारिका शामिल हैं। एफएल3,3ए होटल बार अंतर्गत रिशु बार कोसाबाड़ी कोरबा, होटल-बार सेंटरपॉइंट टीपी नगर कोरबा, होटल-बार सत्कार कोरबा, होटल रितुराज जमनीपाली, ए वन नाइट क्लब टीपी नगर एवं भंडारण भांडागार अंतर्गत पंप हाउस दशहरा मैदान कोरबा शामिल हैं। साथ ही जारी आदेश के अंतर्गत उपरोक्त देसी/विदेशी मदिरा दुकानों के अतिरिक्त जिले के शेष अन्य मदिरा दुकानें व बार को खुली रखने एवं मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति प्रदान की गई है।

Spread the word