December 25, 2024

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा में पैड के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छात्राओं के लिए पैड हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्रों को सुरक्षा देकर समस्त बीमारियों से बचाव के उद्देश्य से व सुरक्षा हेतु एयूएस ट्रेडर्स पैड के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के साथ अन्य राज्यों में भी बेहतर तरीके से संचालित है। उसके पैड व वास दोनों को महिलाओं के बीच काफी प्रशंसनीय बना हुआ है। इसका नेतृत्व सीएमडी श्यामलाल अहीर, मैनेजिंग डायरेक्टर इंजीनियर आशीष श्रीवास एवं डायरेक्टर भूमिका उदय नारायण के साथ जिला कंट्रोलर आस्था राज हैं। इनका प्रमुख उद्देश्य क्वालिटी प्रोडक्ट उपलब्ध कराना है ताकि हर महिलाओं को मासिक धर्म से होने वाले इन्फेक्शन से बचाया जा सके।

आस्था राज ने पैड के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए उससे होने वाले फायदे व विभिन्न प्रकारों के पैड में अंतर को स्पष्ट करते हुए बताया कि समस्त बीमारियों के बचाव के लिए साफ-सुथरा स्वच्छ अच्छा पैड का इस्तेमाल करके पूरे शरीर को स्वस्थ व स्वच्छ रखा जा सकता है। साथ ही विभिन्न बीमारियों से भी बचा जा सकता है। तब कहीं जाकर एक बेहतर शिक्षा ग्रहण करने हेतु अग्रसर हो सकते हैं। उन्होंने एक प्रयोग के माध्यम से इनमें पाए जाने वाले अंतर को भी स्पष्ट किया, ताकि कौन सा सुरक्षित है और कौन सा नहीं। आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य लखनलाल बंजारे व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक, निहारिका इमामुल, छाया रानी के साथ समस्त विद्यालयीन स्टाफ एवं कर्मचारी के साथ समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Spread the word