December 24, 2024

पूर्व विधायक बोधराम कंवर पहुंचे गेवरा बस्ती जोन कार्यालय, कार्यकर्ताओं में भरा जोश

कोरबा। छत्तीसगढ़ के गांधी कहे जाने वाले पूर्व विधायक बोधराम कंवर ने 85 वर्ष की आयु में भी कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं। वे अपने पुत्र पुरुषोत्तम कंवर की विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हैं और कार्यकर्ताओं से भेंट-मुलाकात कर रहे हैं।
इसी कड़ी में बोधराम कंवर मंगलवार को गेवरा बस्ती के जोन कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सभी कार्यकर्ता से मुलाकात की और क्षेत्र में चुनावी समस्या को सुना। उन्होंने कहा कि आप सब अपनी तैयारी करें और क्षेत्र को संभाले। जोन प्रभारी पार्षद अजय प्रसाद ने भी अपनी बात रखी। इस मौके पर पार्षद शाहिद कुजूर, विनय बिंझवार, ललित जांगड़े, रूपेश राजपूत, संदीप दास, पुराण दास व क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the word