December 25, 2024

खड़े ट्रेलर से टकराई त्रिपुरा स्टेट रायफल्स के जवानों से भरी बस

0 रात्रि पाली में ड्यूटी के लिए जा रहे थे सुराकछार साइडिंग
कोरबा।
कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत आनंद नगर में बीते शुक्रवार को त्रिपुरा स्टेट रायफल्स (टीएसआर) के जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि त्रिपुरा जवानों से भरी बस रात्रि पाली में तैनाती ड्यूटी के लिए सुराकछार साइडिंग जा रही थी। इसी दौरान कुसमुंडा-बांकीमोंगरा मुख्य मार्ग में आनंद नगर के पास खोलार नाला पुल से थोड़ी ही दूर पहले पीपल पेड़ के पास मुख्य मार्ग पर रात तकरीबन 9 बजे धुंध और हल्की धूल की वजह से सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को बस चालक देख नहीं पाया और बस की ट्रेलर के पीछे सीधी टक्कर हो गई। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इस टक्कर में जहां बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं बताया जा रहा है कि कई जवानों को चोट भी लगी है। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल घटना के 12 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के उपरांत भी घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई थी।

Spread the word