December 25, 2024

प्रभु प्रेमी संघ सोमवार को मनाएगा पाटोत्सव

कोरबा। जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज द्वारा संस्थापित प्रभु प्रेमी संघ का स्थापना दिवस पाटोत्सव के रूप में प्रभु प्रेमी संघ कोरबा की ओर से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 27 नवंबर को सायं 6.30 से रात्रि 8.30 बजे तक ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल कोरबा में सत्संग का आयोजन किया गया है। सत्संग के पश्चात प्रसाद वितरण होगा। प्रभु प्रेमी संघ ने संगठन के सभी सदस्यों से इस अवसर पर सम्मिलित होकर सत्संग का आनंद प्राप्त करने का आग्रह किया है।

Spread the word