December 24, 2024

पुलिस के हत्थे चढ़े दो डीजल चोर, 315 लीटर डीजल बरामद

कोरबा। एसईसीएल की गेवरा प्रोजेक्ट से डीजल चोरी के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इसमें बांकीमोंगरा थानांतर्गत ग्राम कोराई निवासी अरविंद कुमार (23) और नोनबिर्रा दीपका निवासी नाजीर खान (22) शामिल हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि गेवरा प्रोजेक्ट में बी-2 कोल स्टॉक के पास पीसी मशीन से डीजल चोरी की सूचना पर एसईसीएल की सिक्योरिटी एजेंसी ने घेराबंदी की थी। पकड़ से बचने के लिए आरोपी बोलेरो सीजी-12बीडी-7191 लेकर भागने लगे थे। रास्ते में गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए थे। तलाशी के दौरान अलग-अलग जेरीकेन में लगभग 315 लीटर डीजल बरामद हुआ था। गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार किया। मजिस्ट्रेट के आदेश पर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Spread the word