December 24, 2024

कोरबी-धतूरा विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेला का आयोजन

कोरबा। विकासखंड पाली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबी धतूरा में विज्ञान एवं बाल मेला का आयोजन किया गया। मेला में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के मॉडल प्रदर्शन किया एवं विज्ञान के क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने खाने-पीने के विभिन्न स्टॉल ब्रेड पकोड़ा, गुपचुप, मोमोस, चाऊमीन, मंचूरियन, पूड़ी-चना, रोलस आद लगाए। मेला में उपस्थित सभी लोगों ने विभिन्न व्यंजनों का आनंद उठाया।

संस्था के प्राचार्य वीरभद्र सिंह पैकरा ने विज्ञान के विभिन्न प्रदर्शनी, मॉडल, स्टॉलों का अवलोकन किया। व्याख्याता सुरेंद्र कुमार राठौर, संजय सिंह राठौर, मीनू कुमार लहीमोर, आरआर श्रीवास, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी संजय कुमार साहू, के मिंज, रश्मि तिवारी, राधिका सोनी, डीके पात्रे, शिवचंद पंकज, विजय कुमार जांगड़े, सतीश कुमार साहू, बोट सिंह कोरवा, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी राजू प्रसाद सारथी, विद्यालय के शाला नायक, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहकर कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका एवं संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किये।

Spread the word