December 24, 2024

सनसाइन स्कूल बांकीमोंगरा के बच्चों का किया गया रक्त ग्रुप परीक्षण

कोरबा (बांकीमोंगरा)। प्रेस क्लब बांकीमोंगरा एवं बिलासा ब्लड बैंक के तत्वावधान में सनसाइन हाई स्कूल के बच्चों का रक्त ग्रुप परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों में काफी जिज्ञासा थी। लगभग 200 से अधिक बच्चों का रक्त ग्रुप परीक्षण किया गया। प्रेस क्लब संरक्षक मकसूद कुरैशी, अध्यक्ष महेन्द्र सिंह और बिलासा ब्लड बैंक टीम ने रक्त का महत्व की जानकारी बच्चों को दी। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र के विद्यालयों में रक्त का महत्व एवं रक्तदान की महत्ता पर बच्चों एवं लोगों को जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्य करते रहेगी।

Spread the word