January 11, 2025

एनटीपीसी कोरबा ने मनाया गया गौरव दिवस

कोरबा। जनजातीय मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार एनटीपीसी कोरबा सीएसआर द्वारा अपने नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया। बहादुर आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने हेतु भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर 15 नवंबर से 26 नवंबर तक जनजातीय गौरव दिवस के रूप में यह आयोजन आदिवासी बहुल क्षेत्रों में किया गया।
एनटीपीसी कोरबा सीएसआर द्वारा एकलव्य विद्यालय छुरीकला एवं गौमुखी सेवाधाम देवपहरी स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इसमें तीरंदाजी, कबड्डी, फुगड़ी, लोकनृत्य, दौड़, कुर्सी दौड़ इत्यादि शामिल हैं। आदिवासियों की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण, राष्ट्रीय गौरव, वीरता तथा आतिथ्य के भारतीय मूल्यों को बढ़ावा देने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिए।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन एनटीपीसी कोरबा प्रभात राम की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने अपने उद्बोधन में भगवान बिरसा मुंडा की वीरता, राष्ट्रप्रेम एवं आदिवासियों के लिए किए गये उनके योगदान को याद किए एवं सभी को उनके बताए गये आदर्शों का अनुसरण कर राष्ट्रहित में कार्य करने हेतु प्रेरित किए। कार्यक्रम में एनटीपीसी कोरबा सीएसआर के अधिकारी, स्कूलों के प्राचार्यग, शिक्षक, सरपंच एवं गावों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Spread the word