January 12, 2025

सर्वमंगला-कनबेरी मार्ग से एक बार फिर से भारी वाहनों का परिचालन शुरू

कोरबा। जिले के सर्वमंगला कनबेरी मार्ग से एक बार फिर से भारी वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने के बाद सर्वमंगला चौक से भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था, अब चूंकि चुनाव हो गए हैं, जिसके बाद से कोरबा पुलिस द्वारा एक बार भी भारी वाहनों के आवागमन के लिए इस मार्ग को खोल दिया गया है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस मार्ग से कोयला लदे भारी वाहन सर्वमंगला चौक से होते हुए कनबेरी की ओर जाएंगे, अभी वन वे के तहत भारी वाहनों का आवागमन खोला गया है। इस मार्ग से भारी वाहन केवल एक दिशा कनवेरी अथवा कुसमुंडा खदान 4 नंबर बैरियर की ओर जा सकेंगे। खदान से सर्वमंगला चौक की ओर आना प्रतिबंध रहेगा।

Spread the word