April 15, 2025

BIG BREAKING: CISF के 3 जवानों सहित कोरबा में मिले 43 कोरोना संक्रमित

कोरबा 01 सितंबर 2020। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की गई जानकारी अनुसार कोरबा में आज 43 कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है। आज मिले संक्रमितों में CISF के 3 जवानों के साथ आरपी नगर से एक ही परिवार के 4 सदस्य है तो एस बी एस कॉलोनी व पोड़ीबहार से 4-4 संक्रमित मिले हैं। कोरबा एमपी नगर से 2 संक्रमित की पहचान हुई है, हॉस्पिटल कॉलोनी से 2, जे पी कॉलोनी से 3, बालको से 5, CSEB पूर्व कॉलोनी से 1, डिंगापुर से 1। ग्रामीण इलाकों में सिंघिया,बासा, नकिया, भद्रापारा, चंद्रनगर व लैंको पताढी से 1-1 संक्रमित मिले हैं। वहीं दीपका में आज 6 और कटघोरा में एक ही परिवार के 2 सदस्य संक्रमित पाये गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी की कांटेक्ट हिस्ट्री निकली जा रही है व इन्हें कोविड अस्पताल शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

Spread the word