January 13, 2025

जनपद सदस्य भवानी ने किया मितानिनों का सम्मान

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
पाली विकासखंड के सेक्टर हरदीबाजार अंतर्गत ग्राम बम्हनीकोना में मितानिन दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य भवानी राजेश राठौर एवं सचिव सीताराम साहू, सरपंच घनश्याम नेटी, उप सरपंच गंगाराम ने मितानिन दौपती बाई, बुंदेली बाई, रुखमिन, लक्ष्मनिया, गंगाबाई, धनराज बाई सहित सभी मितानिनों को श्रीफल एवं साड़ी भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान क्षेत्र के जनपद सदस्य भवानी राजेश राठौर ने मितानिनों की 24 घंटे कार्य शैली को देखते हुए उनकी इस मेहनत का फल जो मिल रहा है वह कम है, कहते हुए आने वाले समय में छत्तीसगढ़ सरकार के बनने के बाद मितानिनों की राशि बढ़ाने की बात कही। जिस मेहनत और लगन के साथ गर्भवती महिलाओं की सेवा करते हैं, ऐसे मितानिनों की उन्होंने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Spread the word