थम नहीं रहा डॉक्टर और मितानिनों के बीच का विवाद
कोरबा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर और मितानिन के बीच हुए विवाद का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। एसोसिएशन का कहना है कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर मितानिन के अभद्र व्यवहार के बाद भी पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। इसे लेकर कोरबा मेडिकल टीचर एसोसिएशन में नाराजगी है।
एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सभी चिकिस्तकों ने ओपीडी में ड्यूटी के दौरान काली पट्टी लगाकर मरीजों का इलाज किया। ओपीडी इलाज के बाद डॉक्टरों ने पोस्टर लेकर अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को सांकेतिक प्रदर्शन बताया है। शिकायतकर्ता डॉ. शीला वर्मा ने बताया कि 26 नवंबर को जिला अस्पताल के प्रसूति कक्ष में एक पीड़ित महिला का वीडियो बनाने से मना कर हुए विवाद और अभद्र व्यवहार को लेकर पुलिस की ओर से अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। कार्रवाई नहीं होने पर एसोसिएशन ने ओपीडी बंद करने की चेतावनी दी है। साथ ही बुधवार को रैली निकालने की बात कही है।