November 23, 2024

शहर का युवा बना जीएसटी इंस्पेक्टर

0 आलू प्याज बेचने से लेकर अधिकारी बनने तक का किया सफर तय
कोरबा।
मेहनत और लगन हो तो आदमी कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है। कोरबा का युवा भी इसकी मिसाल बना है। आलू प्याज बेचने से लेकर शहर के युवा ने जीएसटी इंस्पेक्टर बनने तक का सुनहरा सफर तय किया है।
सीतामढ़ी निवासी बबलू गुप्ता की हाल ही में वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हुई है। इसके लिए न तो उसने महंगी कोचिंग क्लास ली थी और न ही लाखों रुपये खर्च किए थे। बबलू गुप्ता के पिता संतोष गुप्ता पेशे से बाजार में आलू-प्याज बेचकर घर खर्च चलाते हैं, जो किसी तरह से इस महंगाई भरे दौर में अपने परिवार का गुजारा करते हैं। ऐसे में बबलू गुप्ता ने जब सिविल सर्विस की तैयारी करने का फैसला किया, तो उनके पास कोचिंग क्लास जाने के लिए पैसे नहीं थे, लेकिन बबलू ने मुश्किल हालातों के आगे घुटने नहीं टेके और अपने फैसले पर अड़े रहे। जिसकी बदौलत उन्होंने दिन रात मेहनत की और जीएसटी इंस्पेक्टर बनने में सफलता हासिल कर लिया। बबलू बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में एक होनहार लड़का है, इसलिए उनके पिता ने उन्हें पढ़ाई करने से नहीं रोका। बबलू रानी रोड स्थित गायत्री स्कूल 2015 में 12वीं 95.6 प्रतिशत छत्तीसगढ़ मेरिट सूची में 5वां रैंक हासिल कर कोरबा जिला का नाम रोशन किया था। उसके बाद से लगातार मेहनत करते रहे। 2020 में एसएससी परीक्षा के समय पढ़ाई के साथ-साथ बुधवारी बाजार में बड़े भाई गोपाल गुप्ता के साथ आलू प्याज बेचनेे का काम भी करता था। साथ ही चाचा और पापा की तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भी रहता था। परीक्षा को भी एमटीएस के पद पर कार्य करते हुए क्लियर किया है। एमटीएस के रूप में अभी वह केंद्रीय लोक निर्माण विभाग बिलासपुर में पदस्थ है।

Spread the word