November 7, 2024

दीपका महाप्रबंधक से मुलाकात में विधायक ने दिखाया जर्जर सड़क और जाम को लेकर सख्त लहजा

कोरबा। हरदीबाजार-दीपका सड़क मार्ग पर रोज लगने वाली ट्रकों की लंबी कतार और जर्जर सड़कों की हालात को देखते हुए नवनिर्वाचित कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने दीपका महाप्रबंधक अमित कुमार सक्सेना से मुलाकात की। महाप्रबंधक कार्यालय में उन्होंने बैठक में दो टूक प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि एक महीने के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वह सड़क पर खाट बिछाकर बैठ जाएंगे, जिसका जिम्मेदार स्वयं प्रबंधन होगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जनता को होने वाली परेशानी को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इस पर प्रबंधन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हरदीबाजार से दीपका सड़क मार्ग निर्माण कार्य का 17 करोड़ का टेंडर हो चुका है। इसका पार्ट वन खुल चुका है और प्राइस बीट खुलना बाकी है। एक माह के भीतर टेंडर ठेकेदार को जारी कर दिया जाएगा, जिसके बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। पिछले लंबे समय से हरदीबाजार-दीपका सड़क मार्ग की जर्जर स्थिति को लेकर क्षेत्रवासी काफी परेशान हैं। आए दिन यहां पर ट्रकों की लंबी कतारें लगी रहती है और दुर्घटनाएं हो रही है, जिससे निजात पाने के लिए क्षेत्रवासियों की लंबे समय से मांग रही है। विधायक के कड़े तेवर को देखते हुए लगता है कि अब क्षेत्रवासियों को इस समस्या से जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी। वहीं भू-विस्थापितों के लंबित प्रकरणों को लेकर भी प्रबंधन से चर्चा की गई, जिस पर जल्द ही निपटारा करने की बात प्रबंधन ने कही है।

Spread the word