November 23, 2024

भाजपा पार्षद दल ने की महापौर के जाति प्रमाण पत्र जांच की मांग

0 निगम नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कोरबा।
प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के साथ ही नगर निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद के खिलाफ भाजपा पार्षद दल हमलावर मोड में है। दो दिन पूर्व अविश्वास प्रस्ताव को लेकर स्मरण पत्र कलेक्टर को दिया गया था। गुरुवार को महापौर के फर्जी जाति प्रमाणपत्र के मामले में जांच को लेकर पुन: स्मरण पत्र कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा है।
नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल ने महापौर के फर्जी जाति प्रमाणपत्र के मामले में पुन: प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। इस संबंध में हितानंद अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2021 में पार्षद दल ने महापौर राजकिशोर प्रसाद द्वारा कूटनीतिक तरीके से जाति प्रमाणपत्र बनवाकर बनने की शिकायत व उसकी जांच की मांग की थी। भाजपा की महापौर प्रत्याशी रितु चौरसिया ने इस संबंध में पत्र दिया था। अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में कांगे्रस सरकार होने के कारण उक्त विषय पर कार्रवाई लंबित थी। इस बीच बार-बार स्मरण पत्र भाजपा पार्षद दल ने प्रस्तुत किया, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है तो एक बार फिर भाजपा पार्षद दल ने इस संबंध में कार्रवाई को लेकर स्मरण पत्र अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू को सौंपा है। हितानंद अग्रवाल का कहना है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जिस आधार पर लोगों को पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र दिया जाता है उसमें राजकिशोर प्रसाद योग्यता रखते हैं या नहीं जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र छानबीन समिति की समय सीमा समाप्त हो गई है। मामले में जारी अस्थाई व स्थाई जाति प्रमाण पत्र शून्य व निरस्त किए जाने छानबीन समिति को दिशा निर्देश दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान रितु चौरसिया, नरेन्द्र देवांगन, विकास अग्रवाल, कमला बरेठ, धनश्री साहू, कविता नारायण, पुराइन बाई, शैल कुमारी राठौर, विजय साहू, फिरत साहू, बुधवार साय, उर्वशी राठौर, सुफल दास, भानुमति जायसवाल, अनिता सकुंदी यादव, अजय गोंड़, नारायण दास महंत, अमित मिंज व अन्य उपस्थित थे।

Spread the word