छात्र-छात्राओं को कराया गया अग्रणी महाविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार के एमएससी तृतीय सेमेस्टर (वनस्पति शास्त्र) के छात्र-छात्राओं को दो दिवसीय जिले के अग्रणी शाससकीय ईविपीजी महाविद्यालय कोरबा शैक्षणिक अध्ययन हेतु ले जाया गया। यहां महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. एस. खरे की अनुमति से वनस्पति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आर.बी. शर्मा के नेतृत्व में सहायक प्राध्यापक उमाशंकर चन्द्रा, सहायक प्राध्यापक कल्याण सिंह, सहायक प्राध्यापक अरसद के सहयोग से छात्रों ने कल्चर मिडिया बनाना, प्लेटींग, स्लांट कल्चर टेक्नीक, सीरीयल डाइल्यूशन, स्थाई स्लाइड बनाना, माइक्रोमिट्री,स्ट्रेलाइज करना आदि के बारे में सिखा। साथ ही विभाग के सामने स्थित उद्यान में नारियल, सुपारी, सफेद चंदन, कॉफी तथा कई तरह के औषधीय पौधों के बारे में विस्तार से अध्ययन किये। इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों में बौद्धिक के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा मिलता है। इस भ्रमण के लिए छात्र-छात्राओं ने सभी प्राध्यापकों का विशेष आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।