December 26, 2024

GST COLLECTION : रायपुर का देश में तीसरा स्थान, 6% की ग्रोथ में छत्तीसगढ़

रायपुर : केंद्र को भले ही GST कलेक्शन को लेकर निराशा हाथ लगी हो, लेकिन छत्तीसगढ़ ने अच्छी बढ़त हासिल की है. पिछले साल की तुलना में इस साल GST  कलेक्शन में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आंकड़ों के मुताबिक इस साल GST कलेक्शन 1994 करोड़ है. अगस्त 2019 में यह 1873 करोड़ था.

टैक्स कलेक्शन में छत्तीसगढ़ का रायपुर देश में तीसरे स्थान पर है. GST मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि अगस्त माह के लिए केंद्र और राज्यों के संयुक्त GST कलेक्शन में भी छत्तीसगढ़ अव्वल है. दूसरे अन्य राज्यों में निगेटिव ग्रोथ है.

Spread the word