साहू समाज बालको ने खेतार में किया वनभोज कार्यक्रम
कोरबा। साहू समाज बालको ने वनभोज (पिकनिक) का आयोजन गहनिया से लगे खेतार में किया। कार्यक्रम की शुरुआत साहू समाज की आराध्य भक्त कर्मा माता के छायाचित्र में दीप प्रज्ज्वलन व आरती के साथ हुआ। सभी सदस्यों ने आसपास के रमणीय जगह का भ्रमण किया। वहीं बच्चों ने जल क्रीड़ा का आनंद उठाया। इस अवसर पर समाज के लोगों के मनोरंजन के लिए विविध प्रकार के खेलों का आयोजन भी किया गया। छोटे बच्चों के लिए सौ मीटर दौड़, जलेबी दौड़, बाल्टी में गेंद डालना व महिलाओं के लिए सुई धागा पिरोना, कंचा, दौड़ आदि खेलों का आयोजन किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को जनवरी में होने वाले वार्षिक स्नेह सम्मेलन में पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर गोरेलाल साहू, मंगल सिंह साहू, लीलाकांत साहू, डीएन साहू, भूषण साहू, कांति साहू, लक्ष्मी साहू, अनिता साहू, उमा साहू, कृष्णा साहू, रवि कान्त साहू, शरद साहू, खोमलाल साहू, गरिमा साहू, पूजा साहू, हिमानी साहू, टिकेंद्र साहू, वोसंत साहू, सुदामा साहू, अमरदास साहू आदि उपस्थित रहे।