बस स्टैंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का हुआ आयोजन
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मोदी की गारंटी की चलित वाहन गुरुवार को ग्राम पंचायत हरदीबाजार पहुंचा। मोदी की गारंटी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिल सके इसके लिए बस स्टैंड परिसर में ग्राम पंचायत ने स्टॉल लगाया, वहीं स्टॉल के माध्यम से विभागीय समस्या व सुझाव भी दिए गए।
भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मोदी की गारंटी चलित वाहन का स्वागत करते हुए कर्मा नृत्य के साथ पंडाल तक पहुंचे। अतिथि सरपंच अनुसुइया कंवर, उप सरपंच गणेश राम जगत, जनपद सदस्य अनिल टंडन ने मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर संकल्प यात्रा में पहुंचे चलित वाहन व एलइडी की पूजा अर्चना की। चलित वाहन के साथ पहुंचे लोगों को फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
इस विकसित भारत संकल्प यात्रा में जनपद पंचायत पाली के जनपद, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, डाक, कृषि सहित अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री की योजनाओं के बारे में एलईडी चलित वाहन में लगे एलईडी के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एडीओ सीएस कंवर, त्रिलोचन प्रधान, पूर्व सरपंच युवराज सिंह कंवर, सचिव बिसाहू राज, तरुण डिक्सेना, पूनम अहीर, जेपी तिवारी, राधा जायसवाल, डॉ. युधेश सांडे सहित भाजपा नेता व कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।