आबकारी विभाग कस रहा अवैध शराब विक्रेताओं पर शिकंजा
कोरबा। अवैध शराब विक्रेताओं पर आबकारी विभाग ने निगाह टेढ़ी कर ली है। उन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इससे अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
आबकारी विभाग की टीम ने हरदीबाजार के भलपहरी में छापा मारकर 134 लीटर कच्ची शराब और 720 किलो महुआ लाहन जब्त किया है। एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उन पर कच्ची शराब बनाने व बेचने का केस दर्ज है। आबकारी विभाग की ओर से बताया गया कि हरदीबाजार चौकी अंतर्गत ग्राम मुक्ता भलपहरी की एक बाड़े में कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली थी। टीम ने घेराबंदी कर बाड़े की तलाशी ली तो सूचना सही पाई गई। अलग-अलग जेरीकेन में रखा 134 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। इसके अलावा शराब को बनाने के लिए अलग-अलग जगहों पर पानी में डालकर रखा गया महुआ भी जब्त किया गया है। डबरी को चारों ओर से घेरकर बाड़े का रूप दिया गया था।