November 23, 2024

चैनपुर ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प शिविर का ग्रामीणों ने लिया लाभ

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
पीएम मोदी की गारंटी प्रचार वाहन रथ तय कार्यक्रम के अनुसार गांव में पहुंच रही है। इस दौरान विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन से केंद्र की योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। इसी के तहत ग्राम पंचायत चैनपुर जनपद पंचायत पाली में किया गया। शिविर के आयोजन से ग्रामीण भारी संख्या में पहुंच रहे हैं और केंद्र सरकार की जुड़ी योजनाओं के बारे में लाभ ले रहे हैं। पीएम आवास योजना उज्ज्वला योजना की जानकारी ग्रामीण को दी जा रही है। अनेक पात्र हितग्राही योजना के लाभ लेने आवेदन भी कर रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य अनिल टंडन, सरपंच मीना जगत, उप सरपंच गणेश श्याम, जनपद पंचायत पाली के करारोपण अधिकारी प्रधान एवं शासकीय विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, ग्रामीण एवं पंच उमा सिरम, अनीता सूर्यवंशी, रविंद्र जगत, धर्मेंद्र राठौर, पूनम अहीर, जेपी तिवारी, कुसुम, राजू सूर्यवंशी, लोचन, राजा, शुभम, फरिश्ता, राजेश कुमार, आंगनबाड़ी सहायिका व कार्यकर्ता एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Spread the word