November 23, 2024

पर्यटन केंद्रों में तैनात रहेंगे पुलिस के जवान

कोरबा। नववर्ष के मौके को जश्न के रूप में मनाने के लिए लोग अपने-अपने तरीके से इंतजाम करने लगे हैं। अब प्रमुख पर्यटन केंद्र में भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में कोई घटना दुर्घटना ना हो और आम लोग बेहतर तरीके से इस जश्न को सेलिब्रेट कर सके इसके लिए पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने विशेष पहल की है। जिले के प्रमुख स्थान और पर्यटन केंद्रों में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।
इस दौरान शराब पीकर वहां चलते या शराब लेकर जाते हुए वाहन सवार लोगों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा। यदि शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए तो उनकी गाड़ी सीधे एक सप्ताह के लिए जब्त होगी। इसके लिए पुलिस कप्तान ने सभी थाना प्रभारी को फरमान जारी कर दिया है और पर्यटन केंद्रों में भी पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं। इसी तरह शहर में भी कोई बाइक व चार पहिया वाहन में शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर यातायात पुलिस शहर में एक्शन में आ गई है। शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों मे यातायात एएसआई मनोज राठौर और उनकी टीम लगातार वाहनों की जांच कर रही है। तीन सवारी बैठकर फर्राटे भरने वाले, बिना हेलमेट के बाइक दौड़ने वाले व शराब पीकर वाहन चलाने वालों को जमकर सबक सिखा रही है।

Spread the word