December 25, 2024

महिला अधिकारी और बच्चे से मारपीट, एफआईआर दर्ज

कोरबा। कोरबा में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में निरीक्षक स्तर की एक महिला अधिकारी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मामले में पीड़िता खाद्य निरीक्षक के पद पर कार्यरत है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।
खाद्य निरीक्षक ने एक वर्ष पूर्व ग्राम चैनपुर के दिलेश्वर पटेल को गाड़ी चलाने के लिए ड्रायवर रखा था। दिलेश्वर ने लगभग 1 वर्ष तक चलाया, उसी दौरान दिलेश्वर को रुपये की आवश्यकता पड़ने पर अधिकारी ने उसे 3 लाख 85 हजार रुपये अलग-अलग किस्त में दी थी। इसके बाद लगभग 2 लाख रुपये वापस किया तथा गाड़ी चलाना छोड़ दिया। उसके बाद शाम 6 बजे दिलेश्वर पटेल ने घर के मोबाइल में महिला अधिकारी के बेटे जिसकी उम्र 10 वर्ष है, को अपशब्द बोला जिसको समझाने के लिये 30 दिसंबर को रात्रि में लगभग 9 बजे उसके गांव चैनपुर गई। अपने साथ सरपंच रामनारायण राठिया, उप सरपंच संतोष पटेल, पंच पुरुषोत्तम गबेल, ग्राम बोतली का मनोज वर्मा, ग्राम रामपुर का सुरेंद्र ठाकुर तथा रिषी पांडेय को लेकर पीपल चौक पास दिलेश्वर पटेल को सुरेंद्र एवं पुरुषोत्तम के माध्यम से बुलवाई और बच्चे लोगों को अपशब्द क्यों बोलते हो कहकर समझाने लगी। तब दिलेश्वर पटेल ने गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुए लात से महिला अधिकारी के पेट को मारा तथा बेटे को भी लात से मार दिया। घटना के दौरान सरपंच रामनारायण राठिया, उप सरपंच संतोष पटेल, पंच पुरुषोत्तम गबेल, ग्राम बोतली का मनोज वर्मा, ग्राम रामपुर का सुरेंद्र ठाकुर तथा रिषी पाण्डे ने बीच बचाव किया। थाना में महिला खाद्य निरीक्षक की रिपोर्ट पर दिलेश्वर पटेल के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

Spread the word