December 25, 2024

पाली में फ्लड लाइट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 7 जनवरी से

कोरबा (पाली)। नगर पंचायत पाली के हाई स्कूल खेल मैदान में 7 जनवरी से रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसका पहला इनाम 111111 रुपये और ट्रॉफी, द्वितीय ईनाम 55555 रुपये नकद और ट्रॉफी है। मैन ऑफ द सीरीज को 15000 रुपये एवं ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा। वहीं फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच को 5100 रुपये नकद मिलेंगे। इसके अलावा अन्य व्यक्तिगत आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं।

आयोजन को सफल बनाने हाईस्कूल खेल मैदान में तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क 5100 रुपये निर्धारित है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए समिति के सदस्यों जयवंत मसीह मो. 9131165837, मयंक सिंह ठाकुर 7000544292, वीरू जगत 9516491363, रोहित पटेल से संपर्क कर पंजीयन शुल्क जमा कर टीम अपना स्थान आरक्षित करा सकते हैं।

Spread the word