December 25, 2024

मेधावी छात्र परीक्षा में प्रथम रहे सशिमं के नितेश को मंत्री बृजमोहन ने किया पुरस्कृत

कोरबा। सरस्वती शिक्षण संस्थान रोहणीपुरम में मेधावी छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

इसी क्रम में कोरबा जिले के सरस्वती शिशु मंदिर पुराना बस स्टैंड कोरबा के कक्षा पंचम के छात्र नितेश यादव ने मेधावी छात्र परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। समारोह में नितेश यादव को मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पुरस्कृत किया। नितेश की सफलता पर शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य एवं सभी आचार्य-आचार्या तथा परिजन गौरवान्वित हैं।

Spread the word