December 24, 2024

अधिकारी के सूने मकान में चोरी करने वाले तीन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

0 आरोपियों से दो जोड़ी पायल और 4 हजार नकदी बरामद
कोरबा।
सीएसईबी कॉलोनी में अधिकारी के सूने मकान से चोरी के मामले में एक नाबालिग सहित तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
विभांशु एस. सिंह सीएसईबी कालोनी कोरबा पूर्व के क्वाटर नंबर एनसी/ 34 मे अपने परिवार के साथ रहते हैं और सीएसईबी कोरबा पूर्व में अधीक्षण यंत्री के पद पर कार्यरत हैं। वे 31 दिसंबर को रात्रि लगभग 9 बजे अपने घर में ताला बंद कर परिवार के साथ मिशन रोड स्थित मेनोनाइट चर्च गए थे। रात लगभग 12 बजे घर वापस लौटे तो देखा कि घर के पीछे तरफ वाला दरवाजा खुला हुआ था और घर के अंदर अलमारी के लॉकर में रखे चांदी के जेवर तथा कुछ नकदी रकम नही थे। कोई अज्ञात चोर घर के पीछे बने बाउंड्रीवाल को कूद-फांद कर दरवाजा को धक्का देकर खोलकर घर के अंदर घुसकर चोरी की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई गई। विभांशु की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की गई। सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने साइबर सेल के सहयोग से चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से दो जोड़ी पायल और 4000 रुपये नकदी बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों में योगेश्वर विश्वकर्मा उर्फ चंटी पिता रामकुमार विश्वकर्मा (28) आजाद चौक आरामशीन मोहल्ला, देव प्रसाद पिता स्व. तुलसी राम साहू (29) आजाद चौक और एक नाबालिग शामिल हैं। उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया। नाबालिग आरोपी को बाल संप्रेक्षण गृह में दाखिल कराया गया है। थाना प्रभारी सिविल लाइन रामपुर निरीक्षक किरण गुप्ता एवं साइबर सेल प्रभारी कोरबा सहायक उपनिरीक्षक अजय सोनवानी के नेतृत्व में चोरी का मामला सुलझाया गया।

Spread the word