December 23, 2024

BREAKING : विधायक धर्मजीत सिंह हुए होम क्वारंटाइन..लोगों से घरों में रहने की करी अपील

राहुल यादव (लोरमी)

कोरोना के बढ़ते संक्रमण एवम विगत दिनों संपर्क में आये कुछ जनप्रतिनिधियों एवम अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब विधायक धर्मजीत सिंह आज से 14 दिनो के लिए होम क्वारंटाइन रहेंगे. इस अवधि में वह किसी से मुलाकात नही करेंगे. इस बीच 13 सितम्बर को उनके जन्मोत्सव कार्यक्रम में भी किसी प्रकार का आयोजन नही करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने विनम्र अपील है की संक्रमण बहुत ही तेजी से फैल रहा है इसलिए सभी लोग घर पर रहे व सुरक्षित रहे. यह जानकारी अभिनय तिवारी व लोरमी ब्लॉक jccj अध्यक्ष राकेश छाबड़ा के द्वारा प्रदान की गई है.

Spread the word