December 24, 2024

नोडल केंद्र बोईदा में हुई मासिक बैठक, अनेक बिंदुओं पर की गई चर्चा

विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
पाली विकासखंड के नोडल केंद्र अंतर्गत संकुल केंद्र बोईदा, सराईपाली और सिरली की मासिक बैठक संकुल केंद्र बोईदा में आयोजित की गई। बैठक में केश बुक संधारण, वार्षिक परीक्षा की तैयारी, स्कूल का रंग रोगन, स्वच्छता, माह दिसंबर एवं जनवरी की चर्चा पत्र पर चर्चा, नोडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आदि कई बिंदुओं पर चर्चा व निर्णय लिया गया।

बैठक में नोडल प्राचार्य लखनलाल बंजारे, प्रधान पाठक व छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनोज चौबे, संकुल केंद्र बोईदा के शैक्षिक समन्वयक होरीलाल पाटले, सराईपाली संकुल केंद्र के शैक्षिक समन्वयक कमलेश कश्यप, संकुल केंद्र सिरली के शैक्षिक समन्वयक रजवाड़े एवं नोडल अंतर्गत एक उच्चतर माध्यमिक, 5 माध्यमिक और 18 प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Spread the word