योग आयुर्वेद स्वदेसी शिक्षा व वैदिक सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण के लिए पतंजलि परिवार समर्पित : रजनीश
कोरबा। पतंजलि चिकित्सालय में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार संस्था भारत स्वाभिमान एवं दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट का 29वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन के पुत्र रजनीश देवांगन उपस्थित रहे।
उन्होंने मुख्य अतिथि की आसंदी से भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि परिवार द्वारा आयुर्वेद स्वदेशी एवं वैदिक संस्कृति की जन सेवा भावना की सराहना करते हुए पतंजलि परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि योग आयुर्वेद स्वदेसी शिक्षा एवं वैदिक सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण हेतु पतंजलि परिवार समर्पित भावना से काम कर रही है। निश्चित तौर पर योग हमारे जीवन के लिए उत्तम स्वास्थ्य के लिए मानसिक स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है। योग के माध्यम से देश दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ा। कार्यक्रम में आयोजक पतंजलि भारत के संरक्षक डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा, डॉ. देवेंद्र कश्यप, योग शिक्षक दुर्गेश राठौर, पतंजलि परिवार से संजय कुर्मवंशी, भाजपा कोसाबाड़ी मंडल के महामंत्री दिनेश वैष्णव, संजय वैष्णव, दुर्गेश राठौर, भगवती अग्रवाल, आभा दुबे, विक्रम यादव सहित पतंजलि परिवार एवं भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।